सांगीपुर कटरा से बंधवा तक मातारानी मूर्ति विसर्जन में निकाली गई शोभायात्रा

 प्रतापगढ़ः ।चर्चित गायक आदर्श आदी द्वारा संचालित "राधे राधे म्यूजिकल ग्रुप" के कलाकारों ने बिखेरा जलवा

विजयादशमी के दूसरे दिन सांगीपुर कटरा में स्थापित मां दुर्गा भवानी के मूर्ति विसर्जन की शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा कटरा से चलकर ब्लॉक होते हुए बंधवा तक पहुंची, जहां तालाब में माता रानी की मूर्ति विसर्जित की गई।

       प्रयाग संगीत समिति के चर्चित गायक आदर्श आदी द्वारा संचालित "राधे राधे म्यूजिकल ग्रुप" के कलाकारों ने शोभायात्रा में शंकर पार्वती, राधा कृष्ण, सुदामा एवं काली मां के चरित्र चित्रण पर आधारित नृत्य के माध्यम से अपना जलवा बिखेरा। 

      शंकर की भूमिका में  *प्रमोद लहरी* , राधा कृष्ण की भूमिका में *नेहा* एवं *निधि* , पार्वती की भूमिका में *तनु*, सुदामा की भूमिका में *मोनू* , काली की भूमिका में *रौनक* एवं *नीरज* ने अघोरी की भूमिका निभाई।

        गाजा बाजा के साथ निकाली गई संपूर्ण शोभायात्रा में बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं, बच्चों और श्रद्धालुओं ने माता रानी के जयकारे के साथ जमकर लुफ्त उठाया।

       आयोजकों ने शोभायात्रा में अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले कलाकारों के नृत्य की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद व शुभकामनाएं दी।