अधिवक्ताओं की निर्मम हत्याओं पर गहरा रोष प्रकट किया


लहरपुर सीतापुर। स्थानीय बार सभागार में आज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहर लाल मिश्र की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज के आवाहन पर प्रदेश में हो रही अधिवक्ताओं की निर्मम हत्याओं पर गहरा रोष प्रकट किया गया और शाहजहांपुर कचहरी के अंदर अधिवक्ता की हुई निर्मम हत्या  की घोर निंदा करते हुए एक ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित उप जिलाधिकारी लहरपुर के माध्यम से दिया गया, ज्ञापन में मृतक अधिवक्ता के परिवार को 50 लाख रुपए मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी दिए जाने, अधिवक्ता प्रोटक्शन एक्ट  के लागू किए जाने और अधिवक्ताओं की हो रही हत्याओं पर अंकुश लगाने की मांग की गई। इस मौके पर प्रमुख रूप से जवाहर लाल मिश्रा अध्यक्ष, महामंत्री रवि वर्मा, प्रमोद बाजपेई, ,देवेंद्र पांडे, बालकृष्ण वर्मा, जेड आर रहमानी , रामधन गुप्ता, लक्ष्मी नारायण बाजपेई,श्रीकांत सिंह, दुर्गेश गिरी, प्रशांत मिश्रा, यूनुस खान , कृपा शंकर पांडे, राजीव श्रीवास्तव , श्याम नारायण मिश्रा, श्रीमती हिमांशु ,श्रीमती सुमन देवी, सहित भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।