बाबा लिलौटी नाथ मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़।


लखीमपुर।बाबा लिलौटी नाथ मंदिर लखीमपुर मैं श्रद्धालुओं ने रामायण पाठ का आरंभ करवाया। जिस पर लोगों ने मंदिर की परिक्रमा करते हुए तीर्थ की दुर्दशा देखकर लोग प्रभावित हैं और तीर्थ के साफ-सफाई को लेकर वार्तालाप करने लगे। जिस पर मंदिर के पुजारी के द्वारा बताया जा रहा है कि इस तीर्थ में मगरमच्छ होने के कारण इस तीर्थ की साफ सफाई नहीं की जाती। 

मंदिर के पुजारी के द्वारा बताया जा रहा है कि यहां पर सावन के महीने में भक्तों की लंबी लंबी कतारें लगती हैं जिस पर लोग भंडारे व हवन करा कर आशीर्वाद ग्रहण कर अनुग्रहित होते हैं और यह जगह पर्यटन स्थल होने के कारण प्रतिदिन 100 200 लोग आते रहते हैं।


दिवाकर शर्मा रिपोर्ट।