भरत मिलाप व श्री राम राज गद्दी का हुआ भव्य मंचन

लहरपुर सीतापुर- श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में कल रात स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर सभागार में भारी बरसात के चलते श्री भरत मिलाप और राजगद्दी का भव्य मंचन किया गया, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने लंका विजय के बाद प्रभु श्री राम के अयोध्या आगमन के उपरांत श्री राम भरत मिलाप का हृदयस्पर्शी मंचन किया, भरत मिलाप के तहत भरत जी पृथ्वी पर पड़े हैं और उठाए उठते नहीं है तब प्रभु श्री राम ने उन्हें जबरदस्ती उठाकर गले से लगाया, भरत जी के नेत्रों से जल बह रहा है प्रभु श्री राम छोटे भाई भरत को अत्यंत प्रेम से हृदय से  लगाकर मिलते हैं, आनंद बस भरत जी के मुख से कोई शब्द नहीं निकलते। भरत मिलाप के भव्य मंचन के उपरांत प्रभु श्री राम अमित रुप प्रगटे तेहि काला, जथा जोग मिले सबहि कृपाला। प्रभु श्री राम उसी समय असंख्य रुपों में प्रकट होकर सबसे एक ही साथ यथायोग्य मिले।

उसके उपरांत वृंदावन धाम से आए कलाकारों द्वारा राजगद्दी का भव्य मंचन किया गया जिसमें मुनि वशिष्ठ ने प्रभु श्री राम का सबसे पहले तिलक किया उसके उपरांत उपस्थित सभी लोगों ने प्रभु श्री राम का तिलक किया। प्रभु श्री राम के राज गद्दी पर बैठते ही जमकर आतिशबाजी की गई और जय श्री राम के नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।