षड्यंत्र और साजिश, फर्जी मुकदमा

मिर्जापुर।  - यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन विंध्याचल मंडल, मिर्ज़ापुर के मंड़ल प्रभारी ने पत्रकार वार्ता कर पुलिस पर साजिश और षडयंत्र रचकर फंसाने व जेल भेजने का लगाया आरोप । कहा न्यायप्रिय सराकर की छवि को कुछ पुलिसकर्मी कर रहे हैं बदनाम, मुख्यमंत्री से लेकर मुख्यसचिव व डीजीपी से न्याय पाने की लगाई है गुहार । एक रिपोर्ट....यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन विंध्याचल मंडल, मिर्ज़ापुर द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें विगत दिनों मंडल प्रभारी शैलेश दुबे को षडयंत्र और साजिश के तहत फसाए जाने का आरोप भदोही जनपद के औराई थाने की पुलिस पर लगाया गया पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रभारी मंडल लिए अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के द्वारा जारी नियम की गाड़ियां सड़कों पर अंडरलोड दौड़े इसका निर्माण एसोसिएशन के द्वारा लगातार किया जा रहा था जिससे कुछ लोगो का नुकसान हो रहा था जिसके कारण मेरे ऊपर मुकदमा लिख कर मुझे गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया । पुलिस अपने द्वारा लगाए गए आरोपों को न्यायालय में साबित नहीं कर सकी । मेरी सराकर से मांगे की मेरी प्रतिष्ठा और मेरा सम्मान पुलिस के कार्यवाही से नष्ट हो गया है, इस मामले की जांच करा कर मुझे न्याय दिया जाए । गौरतलब है कि बीते 13 सितंबर को औराई थाना क्षेत्र में ट्रकों के साथ फर्जी एआरटीओ बनकर वसूली किए जाने के मामले को थाने में दर्ज करते हुए कुछ लोगों की गिरफ्तारी की गई थी और कुछ लोगों को फरार दिखाते हुए नामजद f.i.r. में शैलेश दुबे का नाम अनूप दुबे उर्फ झुन्डी दर्ज किया गया था जबकि पीड़ित के बड़े भाई का नाम अनूप दुबे हैं -

एसोसिएशन के पीड़ित मंडल प्रभारी के वकील ने बताया कि पुलिस द्वारा कूट रचित f.i.r. को न्यायालय में जज के सामने रखने पर यह साफ गया कि ओवरलोड ट्रक को पास कराने के लिए 5 सौ रुपये का लेनदेन दिखाया गया पर, ट्रक के ऊपर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई, इसका मतलब है कि पुलिस ओवरलोड ट्रक को पास कराने का काम करती है - 



Bite 2 - कृष्णमोहन तिवारी, पीड़ित के वकील