मुसाहिबगंज शिरोपरि जलाशय पाइप लाइन लीकेज की मरम्मत कल से

लखनऊ।जलकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जलकल विभाग जोन-6 के अन्तर्गत मुसाहिबगंज शिरोपरि जलाशय के टंकी भरने वाले पाईप एवं टंकी से सप्लाई होने वाले पाईप में काफी मात्रा में लीकेज होने के कारण लीकेज मरम्मत का कार्य दिनांक 14.09.2020 से शुरू होगा। टंकी के लीकेजों की मरम्मत के कार्य में लगभग 15 दिवसों का समय लगेगा। इस अवधि में शिरोपरि जलाशय से जलापूर्ति बन्द रहेगी, किन्तु डायरेक्ट जलापूर्ति दी जायेगी। उन्होंने काि कि मुसाहिबगंज, इकबालनगर खन्ती, पुरवीदेवी मन्दिर ठाकुरगंज, मुफ्तीगंज, अहमदगंज पजावा, गऊघाट इत्यादि क्षेत्रों में कम दबाव पर पेयजल उपलब्ध होगा। इकबालपुर खन्ती रामबाबू की दुकान के पास, शालीमार ग्राउन्ड भीरन साहब के इमामबाड़े के पास हैदरी इमामबाड़ा मुसाहिबगंज, बुलंदशाह की तकिया राधाग्राम तथा कल्याण मण्डप मुसाहिबगंज के पास टैंकर लगाये जायेंगे। टैंकरों की अतिरिक्त मांग हेतु विक्रम सिंह यादव, अवर अभियन्ता मो.नं. 6390260028 से सम्पर्क किया जा सकता है।